Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsWorld Malaria Day CMO Leads Oath for Healthcare Workers Significant Decrease in Cases

विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमओ ने दिलाई शपथ

Bijnor News - विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को मलेरिया से बचाव की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया के मामलों में लगातार कमी आ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमओ ने दिलाई शपथ

विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमओ ने सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। सीएमओ कार्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में डीएमओ ने मलेरिया से बचाव की जानकारी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में अपर /उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी,समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने शपथ दिलवायी। इसके बाद जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने मलेरिया से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा ये भी बताया कि प्रतिवर्ष मलेरिया के रोगियों में कमी हो रही है। 2021 में 158 केस घटकर 2022 में 45 केस पर आ गए। 2023 में और भी कम 14 केस व 2024 में 12 ही केस मिले हैं। 2025 में माह मार्च तक एक भी केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है।

-----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें