गोविंदा मॉर्निंग क्लब ने मनाया विश्व हास्य दिवस
Bijnor News - गोविंदा मॉर्निंग क्लब, बिजनौर ने रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी सदस्य हंसी-मजाक करके आनंदित हुए। राकेश शर्मा ने बताया कि यह दिवस 1998 से मनाया जा रहा है और यह जीवन में हंसी के महत्व...

गोविंदा मॉर्निंग क्लब, बिजनौर ने रविवार को प्रात: 6:30 बजे नेहरू स्पोट्र्स बिजनौर में विश्व हास्य दिवस मनाया। इस अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्य ठहाके लगाकर खूब हंसे । रविवार को नेहरू स्टेडियम में कर्मचारी नेता राकेश शर्मा ने बताया कि विश्व हास्य दिवस का आयोजन प्रथम बार वर्ष 1998 में 10 मई को भारत के मुंबई में किया गया था । इसका प्रारंभ डॉक्टर मदन कटारिया ने किया था। तब से यह प्रतिवर्ष मई माह के प्रथम रविवार को संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में तनावपूर्ण जीवन जी रहे लोगों के लिए हंसना बहुत ही जरूरी है।
हंसी चाहे वास्तविक हो या काल्पनिक हो उसका शरीर को लाभ बराबर मिलता है। इसलिए प्रतिदिन सभी को बिना कारण भी कुछ देर हंसना अवश्य चाहिए ताकि वह स्वयं स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर कर्मचारी नेता राकेश शर्मा ,डॉक्टर प्रमोद कुमार ,दिनेश चौहान ,सोरन सिंह परिहार, आशाराम सिंह, रतीराम, राम मूर्ति गौतम, प्रकाश वीर रस्तोगी, वीरेंद्र कुमार वर्मा, विदित सक्सेना, अमित कुमार ,चरण सिंह गणेश ठाकुर ,राकेश रस्तोगी,संजीव बिश्नोई आदि की उपस्थिति रहें। ....
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।