Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsWomen s Empowerment Day Celebrated at Hindu Inter College with Special Camp Closure

शिक्षा, सम्मान और सदाचार ही महिला सशक्तिकरण की कुंजी है

Bijnor News - चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का समापन महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. कोंपल रस्तोगी ने शिक्षा और सदाचार को महिला सशक्तिकरण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 19 Jan 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on

चांदपुर में हिंदू इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के समापन दिवस को महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया गया। रविवार को विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. कोंपल रस्तोगी ने कहा कि शिक्षा, समझदारी, सम्मान एवं सदाचार युक्त व्यवहार ही महिला सशक्तिकरण की सफल कुंजी है। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने छात्रों का आह्वान किया कि वे इस सात दिवसीय डे-नाइट कैंप में सिखाई गई शिक्षा को अपने जीवन में उतारें। डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि परिवार में पति की उचित एवं संतुलित भूमिका ही परिवार को कलह मुक्त कर प्रगति के पथ पर अग्रसर करती है। पति की नकारात्मक भूमिका पत्नी को अवसाद की ओर ले जाती है। कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार ने कैंप की सात दिवसीय गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कैंप में सात दिन तक उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए स्वयंसेवक सूरज चौधरी को बेस्ट वालंटियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिविर नायक पंकज कुमार, निशांत कुमार, आदित्य कुमार, लकी सैनी, प्रशांत कुमार, हरेंद्र कुमार, हर्ष कुमार, ऋतिक कुमार, ओम प्रकाश एवं संजीव कुमार को उनके प्रशंसनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य द्वारा प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलमणि शर्मा तथा संचालन डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी एवं निशांत कुमार ने किया। रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को नीलमणि शर्मा, डॉ. कोपल रस्तोगी, रविंद्र कुमार शर्मा, पंकज कुमार, नरपाल सिंह डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी, प्रेमपाल सिंह, पंकज कुमार, एनसीसी प्रभारी अंजू आर्य एवं पल्लव माहेश्वरी ने संबोधित किया। इस अवसर पर अमित सिंघल, अनिल कुमार, अनुपम सचदेव, कुमार सामर्थ, कविता रानी, अवनीश भटनागर एवं आरोही माहेश्वरी की उपस्थिति ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें