बयान से एक दिन पहले महिला की गला घोंटकर हत्या
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुराली में बहेड़िया समुदाय की एक महिला का शव खेत से बरामद हुआ है। महिला के हाथ बंधे थे जबकि उसकी आंखे बाहर की ओर निकली हुई थी। महिला और घटनास्थल के हालात देखकर हत्या की...
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुराली में बहेड़िया समुदाय की एक महिला का शव खेत से बरामद हुआ है। महिला के हाथ बंधे थे जबकि उसकी आंखे बाहर की ओर निकली हुई थी। महिला और घटनास्थल के हालात देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने भाजपा के एक नेता पर शक की सुई टिका दी है। समाचार लिखे जाने तक तहरीर दी जा रही थी।बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव चाहड़वाला में राजू सरदार के खेत में ग्रामीणों ने एक महिला का शव पड़ा देखा। सूचना पर ग्राम प्रधान हुक्म सिंह ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। महिला की पहचान शाह नगर कुराली निवासी लगभग 35 वर्षीय बहेड़िया समुदाय की चंद्रवती पत्नी जयचंद के रूप में हुई। महिला के दोनों हाथ बंधे हुए थे जबकि उसके शरीर के निचले हिस्से के कपड़े गायब थे। आशंका है कि महिला के हाथ बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ बढ़ापुर राजकुमार शर्मा का कहना है कि मृतका के देवर सौनाथ की ओर से तहरीर दिए जाने की तैयारी की जा रही है। उधर पुलिस पर भी इस मामले में भारी चूक किए जाने के आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि चंद्रावती कई बार पुलिस में अपने दुश्मनों को लेकर शिकायत कर चुकी है लेकिन हर बार ही पुलिस उसे टरकाती रही।महिला के अदालत में आज होने थे बयानबताया जाता है कि भाजपा के एक नेता तथा उसका साथी इस महिला को करीब तीन माह पूर्व एक जनप्रतिनिधि के यहां ग्रामीण आवास विकास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने हेतु ले गया था। चंद्रावती ने आरोप लगाया था कि इस नेता और उसके साथी ने रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। चंद्रावती ने इस बारे में डीआईजी और आईजी स्तर तक शिकायत की थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। बाद में चंद्रावती ने कोर्ट के आदेश पर इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।रविवार को चंद्रावती के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिसमें वह घायल हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। मंगलवार को चंद्रावती के भाजपा नेता के खिलाफ लगाए गए आरोप को लेकर अदालत में बयान होने थे। सोमवार को चंद्रावती घर से चाहड़वाला दवाई लेने की बात कहकर निकल तो गई लेकिन लौटकर नहीं आई। बाद में उसका शव ही खेत में पड़ा मिला। अरब में काम करता है चंद्रावती का पतिचंद्रावती के पांच बच्चे हैं जबकि उसका पति अरब में रहकर ही आजीविका कमाता है। गांव में चंद्रावती की हत्या को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।