बिजनौर : महिला ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
Bijnor News - शेरकोट में एक महिला ने पति के साथ फोन पर हुई कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को...
शेरकोट। फोन पर पति से हुई कहासुनी के बाद एक महिला फांसी के फंदे पर झूल गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उधर, सीओ अंजनी कुमार व थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। आरोप है कि मायके वालों ने पुलिस से नोकझोंक करते हुए शव को रोकने की कोशिश की। ग्राम बालकिशनपुर निवासी सविता पत्नी अंकित 26 वर्ष ने शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे छत में लगे कड़े में लटककर फांसी लगा ली। परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया। मृतका के मायके वालों सहित पुलिस को दी गई। सीओ अंजनी कुमार व थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की। इस दौरान पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मृतका के जेठ को पकड़कर उससे मारपीट की कोशिश की। पुलिस ने बामुश्किल उसे बचाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो उसका विरोध किया तथा शव छीनने की कोशिश की। बताया जाता है कि बढ़ापुर निवासी धर्मवीर सिंह की बेटी सविता की 2021 में ग्राम बालकिशनपुर निवासी अंकित पुत्र महिपाल से शादी हुई थी। अंकित लखनऊ में रहकर किसी ब्रश फैक्ट्री में काम करता है और रक्षाबंधन के बाद से वही गया हुआ है। सूत्रों ने बताया कि रात में पति पत्नी के बीच फोन पर कहासुनी हुई थी जिसके बाद महिला ने उक्त कदम उठाया। समाचार लिखे जाने तक मायके वाले थाने में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।