वीजा के लिए दिए रुपए हड़पने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
Bijnor News - नजीबाबाद की महिला महनूर निसा ने एसपी से मिलकर एक एजेंट पर फर्जी वीजा देने का आरोप लगाया। उसने नवंबर 2022 में अपने पति के लिए पांच लाख रुपए दिए थे, लेकिन वीजा एयरपोर्ट पर वैरीफाई नहीं हुआ। पुलिस ने...
नजीबाबाद। एक महिला ने एसपी से मुलाकात कर फर्जी वीजा देने का आरोप लगाते हुए एजेंट के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना नजीबाबाद पुलिस ने एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नजीबाबाद के कस्बा जलालाबाद निवासी महिला महनूर निसा पत्नी मौ. रिजवान ने एसपी बिजनौर को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसका पति मौ.रिजवान पुत्र मौ. इरफान को बहार जाने के लिए विजा के लिए मुज्जमील व अतीक बिल्डर को नवम्बर 2022 में साढे पाँच लाख रुपए दिये थे। परन्तु जो वीजा इन लोगो ने लाकर दिया था वह वीजा एयरपोर्ट पर वैरीफाई नहीं हो रहा था, इन लोगो ने इसी वीजा पर दोबारा भेजा तब भी वीजा वेरिफाई नहीं हो पाया। महिला का पति जब अपने पैसे लेने गया तो कहने लगे कि वहा का शेख एक्सपायर हो गया है, इसलिए वीजा लॉक हो गया, महिला का आरोप है कि पैसे मांगने पर ये लोग पैसे देने में आनाकानी कर रहे है और धमकी दे रहे है। एसपी के आदेश पर नजीबाबाद पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।