क्यों न बढ़े संक्रमण, चौथे दिन आ रही आरटीपीसीआर रिपोर्ट
Bijnor News - आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में देरी भी संक्रमण के प्रसार का सबब बनती दिखाई दे रही है। दरअसल लोड बढ़ने के चलते 24 घंटे में आने वाली कोविड टेस्ट की...
आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में देरी भी संक्रमण के प्रसार का सबब बनती दिखाई दे रही है। दरअसल लोड बढ़ने के चलते 24 घंटे में आने वाली कोविड टेस्ट की रिपोर्ट चौथे दिन बिजनौर आ पा रही है। रिपोर्ट में देरी से संक्रमित की पुष्टि न होने के चलते जरूरी सावधानी न रखने से अन्य परिजन भी संक्रमित हो जा रहे हैं।
गौरतलब है, कि जिले में एंटीजन और ट्रूनेट से कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट तो दिन के दिन प्राप्त हो जा रही है, लेकिन इसमें ऐसे मामलों में समस्या खड़ी हो जाती है, जबकि लक्षण होने पर भी एंटीजन में कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं आता। ऐसे में निर्देशों के अनुसार ऐसे व्यक्ति की पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर जांच कराई जाती है। विभागीय जानकारी के अनुसार
जिले से आरटीपीसीआर जांच के लिए मेरठ मेडिकल कालेज सैंपल भेजे जाते हैं। पहले 24 घंटे में रिपोर्ट आ रही थी, लेकिन अब तीसरे से चौथे दिन रिपोर्ट आ रही है। 16 अप्रैल को प्राप्त हुई टेस्ट रिपोर्ट भी इसकी बानगी हैं। 16 अप्रैल शुक्रवार को भी सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी अनुभाग को 13 अप्रैल को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसके कारण अभी तक कोई अप्रिय स्थिति तो उत्पन्न नहीं हुई, लेकिन रिपोर्ट में देरी से मरीज को समय से उचित उपचार मिले में देरी के साथ ही अन्य परिजनों में संक्रमण के प्रसार का खतरा बना रहता है।
कोट::
अपने जिले में एंटीजन व ट्रू नेट से कांटेक्ट ट्रेसिंग वालों की जांच प्रतिदिन कर रोजाना रिपोर्ट आ रही है। मेरठ मेडिकल कालेज से आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट तीसरे-चौथे दिन आ रही है यह सही है, लेकिन इसमें देरी का कारण दूसरे जनपद के कारण मै नहीं बता सकता।
डा. विजय कुमार यादव
सीएमओ, बिजनौर
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।