कहां गायब हो गए बिजनौर के 106 कोरोना संक्रमित?
जिले में 106 कोरोना संक्रमित ऐसे हैं, जिन्हें लाख हाथ-पैर मारने के बावजूद विभाग आज तक ढूंढ ही नहीं सका। किसी का नाम-पता गलत तो किसी ने मोबाइल नंबर...
जिले में 106 कोरोना संक्रमित ऐसे हैं, जिन्हें लाख हाथ-पैर मारने के बावजूद विभाग आज तक ढूंढ ही नहीं सका। किसी का नाम-पता गलत तो किसी ने मोबाइल नंबर ही गलत लिखवाया था। इनमें भी ज्यादातर जिला अस्पताल में पहुंचकर जांच कराने वाले बताए जाते हैं।
गौरतलब है, कि बुधवार 12 मई तक के आंकड़ों की बात करें तो जिले में 4 लाख 77 हजार 188 के सैम्पल कोविड-19 जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 4 लाख 73 हजार एक की रिपोर्ट आ चुकी थी तथा 4187 पैंडिंग थी। प्राप्त रिपोर्टो में भी 4 लाख 59 हजार 901 निगेटिव निकले, जबकि 13100 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इन 13100 संक्रमितों को अधिकारिक वर्गीकरण में देंखे तो इनमें से 10403 ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं, 86 की मौत हो चुकी है और 2611 एक्टिव केस हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार होम आइसोलेशन और अस्पतालों में भर्ती दोनों को मिलाने के बाद भी इन 2611 एक्टिव केस में 106 ऐसे संक्रमित हैं जो गायब हैं। विभागीय भाषा में इन्हें ‘अनट्रेस्ड कहा जाता है। सूत्र बताते हैं, कि दरअसल ये वो लोग हैं, जिन्होंने कोविड की जांच के समय फॉर्म भरते समय नाम-पते या फोन नंबर गलत लिखाए। कोई अपने पते पर नहीं मिला तो किसी का लिखाया फोन नंबर ही उसका नहीं था। बिजनौर जनपद में तो यह संख्या बहुत कम है, अन्य कई जनपदों में तो इनकी संख्या हजारों में भी बताई जाती है। माना जाता है, कि इन्होंने पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया होगा, हालांकि बाद में सख्ती होने से अब ऐसी त्रुटियां होनी बंद हो चुकी हैं। इसके बावजूद ऐसे लोगों ने मुक्त घूमकर अपने परिजनों के साथ ही न जाने कितने अन्य को भी जोखिम में डाला होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।
जिले में 106 अनट्रेस्ड कोविड संक्रमित हैं, यह सही है। पीएचसी स्तर पर तो आधार कार्ड व मोबाइल नंबर चेक कर सैम्पल लेने के कारण वहां ऐसी गलतियां नगण्य रही, लेकिन जिला अस्पताल में हुई जांच में अनट्रेस्ड ज्यादा आए थे। सख्ती किए जाने के बाद से ऐसे मामले अब नहीं आ रहे।
डा. एसके निगम
एसीएमओ/जिला सर्विलांस अधिकारी
बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।