Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरWev Sugar Mill Sets Record with 40 500 Quintals of Sugarcane Processing in a Day

बिजनौर चीनी मिल ने एक दिन में 40,500 कुंतल गन्ना पेराई कर बनाया रिकॉर्ड

वेव शुगर मिल नगीना रोड बिजनौर ने एक दिन में 40 हजार 500 कुंतल गन्ना पेराई कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह चीनी मिल 1932-33 में स्थापित हुई थी। अब तक एक दिन में 20,000 से 30,000 कुंतल तक गन्ने की पेराई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 21 Nov 2024 10:54 PM
share Share

वेव शुगर मिल नगीना रोड बिजनौर ने एक दिन में 40 हजार 500 कुंतल गन्ना पेराई कर रिकॉर्ड बना दिया है। चीनी मिल 1932-33 में स्थापित हुई थी। चीनी मिल जब से स्थापित हुई है एक दिन में इतने गन्ने की पेराई नहीं कर पाई है। बिजनौर चीनी मिल के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एके सिंह ने बताया कि बिजनौर चीनी मिल ने एक दिन में निजी क्षेत्र में आने के बाद ऑन डेट 40500 कुंटल गन्ना पेराई कर पिछला सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया। बिजनौर चीनी मिल के जीएम केन शीशपाल सिंह और मुख्य प्रधान प्रबंधक रवींद्र शुक्ला ने बताया कि चीनी मिल ने एक दिन में 40500 कुंतल गन्ना पेराई कर नया कीर्तिमान बना दिया है। अभी तक पिछले वर्षों में मिल ने 20,000 कुंतल 25,000 कुंतल 30,000 कुंतल तक गन्ने की पेराई कर रही थी। मुख्य प्रधान प्रबंधक रवींद्र शुक्ला ने बताया

इस वर्ष 4,80,000 कुंतल गन्ना पेराई कर 29000 कुंतल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। किसानों को गन्ना आपूर्ति में कोई कठिनाई न हो ऐसा मिल प्रबंधन द्वारा मिल गेट पर एवं गन्ना क्रय केंद्र पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें