हाइवे पर जलभराव से सहमे लोग, कईं फ़ीट पानी
Bijnor News - शेरकोट में धामपुर रोड पर नवनिर्मित नेशनल हाईवे पर जलभराव होने के चलते लोग सहम गए। हाईवे पर दूर दूर तक सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। ये हाईवे...
शेरकोट में धामपुर रोड पर नवनिर्मित नेशनल हाईवे पर जलभराव होने के चलते लोग सहम गए। हाईवे पर दूर दूर तक सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। ये हाईवे है या नदी लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यहां ड्रेनेज डाला जाना बाकी रह गया है। काम जारी है, जल्द ही पाइप बिछने के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी।
दो दिन से जारी बारिश में शेरकोट में मनोकामना मंदिर के निकट हाईवे पर भरे इस पानी ने नदी का सा रूप लिया हुआ है। हाईवे पर पानी इतना अधिक भरा हुआ है कि वहां से गुजरने वाले दूर दराज के लोग इस पानी में अपने वाहनों को गुज़ारने से भी घबरा रहे हैं। ये कोई तकनीकी चूक से समस्या हुई है या फिर कार्य शेष रहने के चलते हाईवे पर अव्यवस्था हुई, जांच का विषय है। उधर, पीएनसी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि यहां पानी निकासी के लिए पाइप डाले जाएंगे। कार्य जारी है। जल्द ही समस्या खत्म हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।