Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरWater Leakage Causes Road Damage and Accidents in Sherkot

पाइपलाइन के गड्ढे बने हादसों का सबब

शेरकोट में पानी लीकेज के कारण सड़क एक सप्ताह पहले क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे राहगीरों और दो पहिया वाहन चालकों को चोटें आ रही हैं। मोहल्ला शेखान में पाइपलाइन में लीकेज के चलते सड़क का एक हिस्सा गड्ढे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 15 Sep 2024 05:54 PM
share Share

शेरकोट। पानी लीकेज के चलते एक सप्ताह पहले क्षतिग्रस्त हुई सड़क दुर्घटना का सबब बनी हुई है। राहगीरों के साथ ही दो पहिया वाहन चालक इसमें गिरकर चोटिल हो रहे है। नगरपालिका कार्यालय के निकट मोहल्ला शेखान में पालिका ने पेयजल आपूर्ति के लिए बिछी पाइप लाइन लीकेज होने के कारण सड़क का लगभग तीन फीट लम्बा व दो फिट चौड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिसके कारण सड़क से जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों के अलावा ई-रिक्शा सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। वार्ड सभासद फरीद अहमद का कहना है कि इसके बारे में पालिका प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। जबकि अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है। टीम को भेजकर जल्द ही मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें