वसीम ने सड़क दुर्घटना में घायल अंकित की खून देकर बचाई जान
Bijnor News - जीवन ज्योति ब्लड मित्र समूह के तत्वावधान में वसीम अहमद ने एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए एक लड़के की जान बचाने के लिए रक्तदान...
जीवन ज्योति ब्लड मित्र समूह के तत्वावधान में वसीम अहमद ने एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए एक लड़के की जान बचाने के लिए रक्तदान किया।
मकनपुर निवासी मनोज कुमार के पिता ने बताया कि मेरा इकलौता पुत्र अंकित कुमार (20 वर्ष) अपने दोस्त के साथ बुधवार के दिन अपनी बाइक से राजा का ताजपुर स्थित एक गैस एजेंसी से सिलेंडर लेने गया था जब वह गैस सिलेंडर लेकर वापस आ रहा था। जब वह कच्चे सड़क से से पक्की सड़क पर मोटरसाइकिल लाया तभी पीछे की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक संख्या यूपी 37 टी 1399 ने अंकित कुमार को जोरदार टक्कर मार दी।, जिससे अंकित कुमार की बाइक सड़क पर गिर गई और उसके बाएं पैर पर उतर गया था अंकित कुमार का इलाज बिजनौर के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने अंकित कुमार को खून की कमी बताई, जिसमें हिंदू-मुस्लिम भाईचारा अपनाते हुए वसीम कुमार ने ओ नेगेटिव ब्लड देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।