हल्दौर ब्लाक में मतदान को सबसे ज्यादा जागरुक दिखे मतदाता

पंचायत चुनाव को लेकर हुए मतदान में हल्दौर ब्लॉक के मतदाता मतदान करने को ज्यादा जागरूक दिखाई दिए। हल्दौर ब्लॉक में सर्वाधिक 77.20 प्रतिशत मतदान हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 April 2021 09:40 PM
share Share

पंचायत चुनाव को लेकर हुए मतदान में हल्दौर ब्लॉक के मतदाता मतदान करने को ज्यादा जागरूक दिखाई दिए। हल्दौर ब्लॉक में सर्वाधिक 77.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान करने में सभी ब्लॉकों के वोटर हल्दौर के वोटरों से पीछे रहे। मतदान करने में दूसरे स्थान पर जलीलपुर ब्लॉक तो तीसरे स्थान पर मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक रहा।

19 अप्रैल को ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं ने खूब वोट की चोट की। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुए मतदान में हल्दौर के मतदाताओं में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। उत्साह इतना था कि शाम को भी पोलिंग बूथों पर वोटरों की लम्बी लम्बी लाइन लगी थी। यहीं कारण है कि हल्दौर ब्लॉक के मतदाताओं ने 77.20 प्रतिशत मतदान कर अपने ब्लॉक को पहले स्थान पर पहुंचा दिया। जिले में सबसे ज्यादा हल्दौर ब्लॉक में वोट बरसे। हल्दौर ब्लॉक में 77.20 प्रतिशत सबसे ज्यादा मतदान हुआ। मतदान में दूसरे नम्बर पर जलीलपुर ब्लॉक रहा।

जलीलपुर ब्लॉक में 75.62 प्रतिशत मतदान हुआ और तीसरे नम्बर पर मतदान में मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक रहा। ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल में 75.36 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं किरतपुर ब्लॉक में सबसे कम मतदान हुआ। अन्य ब्लॉकों की अपेक्षा किरतपुर ब्लॉक के मतदाताओं ने मतदान को लेकर उत्साह नहीं दिखाया। यहीं कारण है कि मतदान में जहां हल्दौर ब्लॉक ने पहले स्थान पर रहकर बाजी मारी तो वहीं सबसे कम मतदान किरतपुर ब्लॉक में हुआ। किरतपुर ब्लॉक में 69.50 प्रतिशत ही मतदान हुआ।

----

ब्लॉक मतदान प्रतिशत

हल्दौर 77.20

जलीलपुर 75.62

मोहम्मदपुर देवमल 75.36

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें