Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsVivek University Announces 2 8 Crore Research Fellowship to Promote Research

विवेक विश्वविद्यालय द्वारा रिसर्च स्कॉलर को दी जायेगी दो करोड़ अस्सी लाख की फेलोशिप

Bijnor News - विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर ने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए 2.80 करोड़ रुपये की रिसर्च फेलोशिप देने का निर्णय लिया है। चांसलर अमित गोयल ने कहा कि उनका उद्देश्य बिजनौर को रिसर्च के क्षेत्र में आगे ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 13 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
विवेक विश्वविद्यालय द्वारा रिसर्च स्कॉलर को दी जायेगी दो करोड़ अस्सी लाख की फेलोशिप

विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर की शासी परिषद एवं कार्यपरिषद की संयुक्त बैठक में रिसर्च को प्रमोट करने के लिये दो करोड अस्सी लाख रुपये की रिसर्च फेलोशिप दिये जाने का निर्णय लिया गया। मिटिंग में विश्वविद्यालय के चांसलर अमित गोयल ने कहा कि हमारा उददेश्य बिजनौर को रिसर्च के क्षेत्र में आगे ले जाना है। इसके लिये हमने अच्छे रिसर्च स्कॉलर के लिये इस फेलोशिप का देने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के वाइस चॉसलर प्रोफेसर एन.के.गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में पी.एच.डी के आवेदन हेतु फार्म की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 निर्धारित की गयी है तथा परीक्षा 02 मार्च 2025 को करायी जायेगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों का साक्षात्कार किया जायेगा। इसके उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को पीएचडी करने के लिये बीस हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप दी जायेगी। पीएचडी में आवेदन के फार्म हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें