रंग बिरंगे परिधानों में रैंप पर बिखेरा जलवा
Bijnor News - विवेक कॉलेज के कंप्यूटर सांइस विभाग ने एक शानदार फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। सीनियर्स ने जूनियर्स के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें रैंप वॉक, डांस और गेम्स शामिल थे। आर्यन और मान्या को...
विवेक कॉलेज के कंप्यूटर सांइस विभाग द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीनियर्स छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर छात्र-छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक, कैट वॉक, डांस, गेम्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। फ्रेशर पार्टी में मि. फ्रेशर आर्यन तथा मिस फ्रेशर मान्या त्यागी को चुना गया। मि. पर्सनैलिटी लक्ष्य व मि. पर्सनैलिटी सृष्टी को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन उर्विका, आयुष, कनिष्का, तुषार द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयुष, तुषार, निशांत, फहीम, श्रेय, आशीष करीना, सृष्टि पलक, कनिष्का नर्मदा आदि का योगदान रहा।
विवेक कॉलेज के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों के लिये सूचना प्रौद्योगिक एवं अनुसंधानिक क्षेत्र में बहुत अवसर उपलब्ध हैं जिसमें वह अपना कैरियर बना सकते हैं। कॉलेज के निर्देशक डॉ. ओपी गुप्ता ने कहा कि फ्रेशर पार्टी में एक-दूसरे को जानने का बहुत अच्छा जरिया है। अतिथि डॉ. नरेश गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना योगदान सभी क्षेत्रों में देना चाहिए। डॉ. सर्वेश शीतन ने छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर वर्तमान महत्व को समझाया। कॉलेज विभागाध्यक्ष प्रांशु कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर पिछले कई दशकों से हमारी दिनचर्या से लेकर हमारे कार्यालय के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा हमारी निर्भरता कम्प्यूटर पर बढ़ गई है।
कार्यक्रम में कार्डिनेटर डा. हितेश शर्मा डॉ. राजीव चौधरी, डॉ. दीप्ती डिमरी, डॉ. संजय त्यागी, डॉ. सौरभ शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित करके किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विवेक कॉलेज के अध्यक्ष अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल निदेशक डॉ. ओपी गुप्ता उपस्थित रहे। मौके पर सजल, गौरव, प्रदीप, मोहित, आलोक, नेहा, प्रीति, रिया, आयुशी, साजिया, अंजलि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।