विवेक फार्मेसी कॉलेज में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन
बिजनौर के विवेक कॉलेज में बैचलर ऑफ फार्मेसी के सीनियर्स ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। पलक चौहान और मौ. शकिब को क्रमशः मिस और मिस्टर फ्रेशर चुना गया।...
बिजनौर। विवेक कॉलेज में बैचलर ऑफ फार्मेसी के सीनियर्स छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पलक चौहान को मिस फेसर व मौ. शकिब को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। मिस कोस्ट्युम नेहा सिंह और मिस्टर कोस्ट्युम पुनित कुमार रहे। बेस्ट परफोरमर का अवार्ड अश्विन तोमर, सृष्टि मिश्रा व रूपाली ने सयुंक्त रूप से प्राप्त किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन अमित गोयल, दीपक मित्तल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, डा. नरेश गुप्ता व प्राचार्य डा. सौरभ शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विवके कॉलेज के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा फार्मेसी विद्यार्थियों के लिये औद्योगिक क्षेत्र व अनुसंधानिक क्षेत्र में बहुत अवसर उपलब्ध है जिसमें वह अपना कैरियर बना सकते हैं। मंच का संचालन जिया चौधरी, अलीशा अनवर, कुलशुम, मुस्कान, ईन्शा व मौ. जैद़ ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. रिजवान अहमद, डा. संदीप कुमार, डा. विशाल कुमार, डा. अंकुर गर्ग, डा. छवी वर्मा, नेहा सिंह, अजीत कुमार, अभय प्रताप सिंह, अभिषेक मारवाडी, डा. पीयुष पंकज व देवेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।