भगवान विश्वकर्मा का किया पूजन, जगह-जगह हुए भंडारे
बिजनौर में पूजन दिवस पर विभिन्न उद्योगों, कार्यस्थलों और राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। भाजपा जिला कार्यालय में विशेष पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें कई नेता उपस्थित रहे।...
बिजनौर। पूजन दिवस पर विभिन्न उद्योगों, आईटीआई, कार्यस्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। कईं स्थानों पर भंडारों का भी आयोजन हुआ। राजनीतिक पार्टी कार्यालयों पर भी पूजन किया गया। भाजपा जिला कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस मनाया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने महादेव शिवजी को त्रिशूल, परशुराम को फरसा, दधीचि को राक्षसों के वध के लिए बज्र, श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र, महाकाली को तलवार आदि दिए थे। सारी टेक्नोलॉजी देने वाले भी भगवान विश्वकर्मा ही हैं। भाजपा क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर, महामंत्री विनय राणा, जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश विश्वकर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी, भाजपा जिला सह-संयोजक आईटी पंडित गोपाल धीमान, भाजपा प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुनील राजपूत, नगर मंत्री अवनीश निगम आदि मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस पर आशुतोष विश्वकर्मा, अखलाक पप्पू, सत्यपार्ल ंसह, सुरेश चंद्रा, प्रभा चौधरी, अफजाल उल हक, महमूद कस्सार, बीके कश्यप, जाकिर चौधरी, सुभाष विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।