Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsViral Fever Outbreak Symptoms Precautions and Rising Cases

वायरल बुखार का प्रकोप, हर घर में नजर आ रहे मरीज

Bijnor News - वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बदलते मौसम के कारण नाक बहना, तेज खांसी, बुखार और शरीर में दर्द जैसे लक्षण आम हो गए हैं। डॉक्टरों के पास रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सावधानी बरतने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 16 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
वायरल बुखार का प्रकोप, हर घर में नजर आ रहे मरीज

वायरल बुखार का प्रकोप घर-घर नजर आ रहा है। बदलते मौसम के साथ वायरल फ्लू की चपेट में हर कोई आने लगा है। नाक बहना, तेज और लगातार खांसी, बुखार, जुकाम, गले में खराश, शरीर में दर्द व कमजोरी आदि प्रमुख लक्षण हैं। प्राइवेट चिकित्सकों के ही नहीं, मेडिकल कालेज अस्पताल के डाक्टरों के पास भी वायरल फ्लू के रोगियों की इस समय संख्या काफी बढ़ गई है। महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध जिला अस्पताल में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सर्वाधिक मरीज ऐसी ही शिकायतों के आ रहे हैं। डा. अभिषेक चौधरी ने बताया कि मौसम के साथ वायरल बुखार व वायरल फ्लू के मामले बढ़े हैं। फ्लू के साथ कफ वाली खांसी आ रही है। साथ में नाक का बहना भी देखा जा रहा है। ऐसे में खांसने से ड्रापलेट्स हवा में फैलते हैं। जो भी इसके संपर्क में आ रहा है, बीमार पड़ रहा है। एक ही परिवार के सभी सदस्यों वाले मामले भी सामने आ रहे हैं, इसलिए किसी को भी खांसी, बुखार या जुकाम हो रहा है तो वह मास्क लगाकर रहे।

वायरल फ्लू के लक्षण

-नाक बहना

- लगातार खांसी होना

- फेफड़ों के संक्रमित होने से सांस लेने में कठिनाई या छाती में दर्द होना

- ठंड लगना, बुखार होना

वायरल फ्लू से बचने के लिए करें उपाय

- अपने आप दवा न लें

- अपने हाथों को नियमित रूप से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं

- खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढक लें

- 55 उम्र से अधिक वाले लोग फ्लू के लिए टीका लगवा सकते हैं

- प्रोटीन रिच डाइट लें, ठंडी चीजें न खाएं

- सुबह हल्के गुनगुने पानी से नहाएं, अभी ठंडे पानी से नहाने का समय नहीं आया है

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें