Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsViolent Attack Over Firecracker Dispute in Sherkot

पटाखा फोड़ने से मना करने पर हमला, हालत गंभीर

Bijnor News - शेरकोट में दीवाली के मौके पर पटाखा फोड़ने से मना करने पर कुछ युवकों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। बलबंत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि नितिन, रोहित, नीटू और रामकुमार ने लाठी और धारदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 2 Nov 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

शेरकोट। घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना करने पर गांव के ही कुछ युवकों ने पिता पुत्र पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। गांव भगोता निवासी बलबंत सिंह पुत्र हरिराज सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दीपावली की शाम वह अपने परिवार के साथ घर पर था।पीड़ित का कहना है कि गांव के ही नितिन पुत्र रामकुमार, रोहित पुत्र कलवा, नीटू पुत्र चन्द्रपाल व रामकुमार पुत्र हरगोविंद उसके मकान के सामने पटाखे फोड़ने लगे।आरोप है कि जब उसने घर के सामने पटाखे फोड़ने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर उसके पिता हरिराज व भाई मोहित को घायल कर दिया।पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें