रंजिशन बैंककर्मी से मारपीट, सामान भी छीना
बिजनौर के मुकीमपुर धर्मसी गांव में नूशा ने एसपी को शिकायत दी है कि 12 नवंबर को कुछ दबंगों ने कब्रिस्तान में पेड़ काटे। उसके बेटे इमरान ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपी ने 19 नवंबर को उसके दूसरे...
बिजनौर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर धर्मसी निवासी नूशा पत्नी लियाकत ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा है कि गांव निवासी कुछ दबंग लोग 12 नवंबर को बिना परमिशन कब्रिस्तान में खड़े हरे भरे पेड काट रहे थे। उसके पुत्र इमरान ने इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस पहुंची और पेड काटने से रोक दिया था। इसके चलते आरोपी रंजिश रखने लगे थे। आरोप है कि 19 नवंबर रात उसका बैंककर्मी पुत्र गालिब मंडावर से अपने घर आ रहा था। तभी आरोपियों ने गांव जाने वाले रास्ते पर रोक लिया और उसका साथ बुरी तरह लाठी व रॉड से मारपीट की और बंधक बना लिया था। आरोपियों ने गालिब का लैपटॉप, मोबाइल फोन व जेब में रखा पर्स बाइक के कागजात, आधार कार्ड और एक हजार रुपये छीन लिए थे। इस दौरान मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीड़िता ने एसपी से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।