पिता और दो पुत्रों को किया शस्त्रों सहित गिरफ्तार
नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा में संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पिता-पुत्रों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक...
नजीबाबाद। मोहल्ला पठानपुरा में मारपीट, पथराव और फायरिंग के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता-पुत्रों सहित चार लोगों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी पिता व दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है। शनिवार को मोहल्ला पठानपुरा में पानी की टंकी के पास अजीम, उसका भाई वसीम घोसी और आरिफ कुरैशी के बीच पैसों के लेनदेन और जमीनी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे। इस मामले में मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी मौहल्ला पठानपुरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने मोहल्ले के ही वसीम पुत्र युसुफ से एक प्लाट 12 लाख 43 हजार 200 रुपये में लिया था, जिसके विभिन्न माध्यमों से वादी 12 लाख 70 हजार रुपये दे चुका है। आरोप है कि बैनामा कराने के लिए कहने पर आरोपित वसीम उसे टालता रहा। वसीम ने वादी को अपने घर पर बुलाया। जब बैनामा कराने के लिए कहा गया तो वसीम अकरम उसका भाई अजीम और पिता यूसुफ एवं कासिफ ने एक राय होकर उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई और अवैध असलहों से फायरिंग की। मारपीट के दौरान उसकी बहन शहनाज भी घायल हो गई।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर वसीम सहित कुल चार लोगों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने वसीम, अजीम और उनके पिता यूसुफ निवासी मौहल्ला पठानपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त कंट्री मेड पिस्टल, मैग्जीन में पांच कारतूस एवं अलग से 10 कारतूस बरामद किये है। यूसुफ की निशादेही पर लाइसेंसी दो नाली बंदूक एवं एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए। घटनास्थल से पांच खोखा कारतूस भी बरामद किये गए। बरामदगी के आधार पर धारा आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई। कासिफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।