Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsViolence Erupts in Dhampur Sugar Committee Elections Voter Attack and Police Intervention

संचालक पद को लेकर धामपुर में जमकर चले लाठी-डंडे, कार में तोड़फोड़

Bijnor News - धामपुर में गन्ना समिति के संचालक पद के चुनाव में वोटरों पर हमले के दौरान हिंसा भड़क उठी। दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले, जिसमें एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 Oct 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on

धामपुर। गन्ना समिति धामपुर में संचालक पद को लेकर हुए चुनाव में घमासान हो गया। वोटर हथियाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। आरोप है कि एक समर्थक के पक्ष में कार में सवार होकर आए वोटरों पर दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमले में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हमले में एक प्रत्याशी के समर्थक मामूली रूप से चोटिल हो गए। पुलिस ने बामुश्किल स्थिति पर काबू पाया। घटना से आग बबूला किसान यूनियन ने आरोपी प्रत्याशी के खिलाफ जमकर हंगामा किया। किसानों के हंगामें के बाद पुलिस ने इस मामले में हमलावर प्रत्याशी के तीन समर्थकों को हिरासत में ले लिया। किसान यूनियन हमले में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ी है।

बुधवार को इकलौती सरकड़ा चकराजमल सर्किल सीट पर चुनाव कराया जा रहा था। कुल 11 में से 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को पुलिस प्रशासन सवेरे से ही मुस्तैद था। इस सीट पर भाजपा नेता सरकड़ा निवासी दयाशंकर राणा, जबकि उनके विपक्ष में ओमप्रकाश चौहान ने ताल ठोंक रखी थी। मतदान के दौरान प्रत्याशी ओमप्रकाश चौहान कार से अपने वोटरों को लेकर गन्ना समिति कार्यालय पर पहुंचे ही थे। आरोप है कि यहां पर पहले से ही लाठी डंडों से लैस घात लगाए बैठे उनके विपक्षी प्रत्याशी के आधा दर्जन समर्थकों ने ओमप्रकाश गुट के समर्थकों पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। कार में सवार वोटर कुछ समझ पाते कि आरोपियों ने कार के शीशों को लाठी डंडों से हमला कर चूर चूर कर दिया। घटना को देख मौके पर अफरातफरी मच गई। दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों को भिड़ने से रोकने में पुलिस के हौंसला फाख्ता हो गए। लाठी डंडें के हमले में दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बामुश्किल मोर्चा संभालकर स्थिति पर काबू पाया। हमले की सूचना पर ओमप्रकाश गुट के समर्थन में भाकियू अराजनैतिक गुट के सैकड़ों किसान उतर आए। किसानों ने गन्ना समिति के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठी डंडे फटकार कर हंगामा कर रहे किसानों को मौके से खदेड़ा। पुलिस ने घटना के आरोप में मौके से भाजपा नेता दयाशंकर राणा के तीन समर्थकों को हमले के आरोप में हिरासत लिया। तब जाकर किसानों ने मौके पर हंगामा शांत किया।

कोट:::::::::

सुनियोजित ढंग से कराया हमला

उनके विपक्षी प्रत्याशी ने सुनियोजित ढंग से हमला कराया है। वह वोटरों को समेटने में नाकामयाब रहे। जीत देखते हुए वह बौखला गए। उनके पास जीत के आंकड़े को पार करने के लिए काफी संख्या में वोटर पहले ही मौजूद थे। जो कार में सवार होकर आ रहे थे। वोटरों को मतदान से वंचित करने के लिए हमला कराया गया।

ओमप्रकाश चौहान, संचालक प्रत्याशी, निर्विरोध

जीत के लिए रचा षडयंत्र

उनके विपक्षी प्रत्याशी ने जीत के लिए षडयंत्र रचा। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपने समर्थकों से अपनी ही कार पर हमला कराया। ताकि वोटरों में आक्रोश फैल जाए। वोटर उनसे छींटकर उनके पाले में चले जाए। इस हमले से उनका कोई लेना देना नहीं है।

दयाशंकर राणा, संचालक प्रत्याशी

जांच कर होगी कड़ी कार्रवाई

वोटरों को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। पुलिस ने स्थिति को बामुश्किल संभाला। कार पर हमले के आरोप में एक पक्ष के तीन हमलावरों को हिरासत में लिया गया। घटना के संबंध में एक पक्ष ने तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

धर्म सिंह मार्छाल, एएसपी, धामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें