Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsViolence Erupts at Wedding Over Missing Cold Drink Police Launch Investigation

ट्वीटर पर वायरल होने के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज

Bijnor News - शादी समारोह में कोल्ड्रिंक न मिलने पर विवाद हुआ, जिससे बारातियों के साथ मारपीट हुई। आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 22 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
ट्वीटर पर वायरल होने के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज

शादी समारोह कोल्ड्रिंक न मिलने पर जमकर लाठी डंडे चलने सहित बारातियो के साथ मारपीट सम्बन्धी घटना ट्वीटर पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। धामपुर रोड स्थित बैंकट हॉल में आयोजित विवाह समारोह के दौरान कोल्ड्रिंक न मिलने के मुद्दे को लेकर लाठी डंडे चल गए थे। विवाद के दौरान बारातियो के साथ मारपीट की गई थी जिसमें करीब आधा दर्जन बाराती घायल हो गए थे। घटना ट्वीटर पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक विकार मैरिज हॉल में थाना क्षेत्र के गांव मेघपुर निवासी युसुफ पुत्र यामीन के भाई की शादी थी। इस दौरान थाना क्षेत्र के ही गांव कासमपुरगढी निवासी मो. अकील पुत्र सत्तार तथा उसके 15-20 साथियों द्वारा पीड़ित तथा उसके रिश्तेदार के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर मिलने का हवाला दिया गया है। पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर नामजद मो. अकील सहित 15 -20 अज्ञात लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें