अधिवक्ता के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
Bijnor News - किरतपुर नगर में कुछ लोगों ने अधिवक्ता इदरीश के प्रतिष्ठान में घुसकर मारपीट की। यह विवाद एक दुकान को लेकर चल रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। पुलिस...
किरतपुर नगर में कुछ लोगों ने अधिवक्ता के प्रतिष्ठान में घुसकर जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों पक्षों में दुकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। किरतपुर बस स्टैंड के पास नोटरी अधिवक्ता इदरीश का प्रतिष्ठान है। जो उन्होंने कुछ माह पहले किराए पर लिया था। रविवार को कुछ लोग उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे और दोनों पक्षों में नोकझोक होने लगी। इस दौरान एक युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई।
प्रतिष्ठान पर पहुंचे लोगों ने अधिवक्ता के साथ जमकर मारपीट की। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराया। यह घटना उनके प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
पुलिस की माने तो दोनों पक्षों में एक दुकान को लेकर विवाद चल रहा है। दूसरा पक्ष इसी मामले को लेकर अधिवक्ता के प्रतिष्ठान पर पहुंचा था। हालांकि दोनों पक्षों ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। नजीबाबाद सीओ देश दीपक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।