पानी की निकासी भी बंद है साहब, कुछ इंतजाम करा दो
Bijnor News - अंबेडकर बस्ती, ग्राम जालपुर के ग्रामीणों ने रास्ते में कूड़ा और पानी की निकासी की समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने समस्या को अनदेखा...
अंबेडकर बस्ती ग्राम जालपुर के ग्रामीणों ने रास्ते में कूड़ा डालने और पानी की निकासी बंद होने से हो रही परेशानी से निजात दिलाने को लेकर तहसील पहुंच कर उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई। नजीबाबाद ब्लॉक के गांव जालपुर की अम्बेडकर बस्ती के दर्जन भर से अधिक ग्रामीण तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि गांव में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। रास्ते के पास कूड़ा पड़ा है। जिसके कारण आवागमन में भी परेशानी होती है महिलाओं और बच्चो को पानी में से होकर जंगल जाना पड़ता है। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान से जब समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि मरे बस की बात नहीं है कहीं और चले जाओ। उन्होंने एसडीएम से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस मौके पर सौंपाल सिंह, प्रशान्त महासागर, अच्छन राइन, निर्देश कुमारी, डॉ एसके दाहिया, प्रभादेवी, मुन्नी, संगीता, इंदर, पुष्पा, बबीता, पूनम, सविता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।