सदर विधायक को पक्का पुल निर्माण के लिये दिया ज्ञापन
Bijnor News - गाँव राजारामपुर, डैबलगढ के ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर मौजूदा पांटून पुल बरसात में ग्रामीणों के लिए समस्या है। 2018 में नाव डूबने से दस महिलाओं की मौत हो चुकी...
चंदक/मंडावर। ग्रामीणों ने पक्का पुल बनवाने के लिए सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा। गांव राजारामपुर, डैबलगढ के सामने गंगा नदी पर पक्का पुल बनवाने के लिए सदर विधायक शुचि मौसम चौधरी के नाम एक ज्ञापन भाजपा नेता ऐश्वर्या मौसम चौधरी को दिया। शनिवार को थाना मंडावर क्षेत्र के गांव राजारामपुर, डैबलगढ, रघुनाथ पुर के ग्रामीण नमामि गंगे के जिला संयोजक जितेंद्र राजपूत के साथ बिजनौर भाजपा नेता ऐश्वर्या मौसम चौधरी से मिले और उन्होंने एक ज्ञापन सदर विधायक शुचि मौसम चौधरी के नाम देते हुए बताया कि गांव राजारामपुर के सामने गंगा नदी पर पांटून पुल बना हुआ है जो नवम्बर के महीने में बनाया जाता है और जून माह में हटा लिया जाता है, जिसमें बरसात के दिनो मे लगभग 40-50 गांवो के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। जिसमें 24 अगस्त 2018 में एक नाव गंगा में डूब गयी थी और दस महिलाओं की मौत हो गई थी। आये दिन हादसे का डर बना रहता है। पक्का पुल बनने से शुक्रताल धाम की दूरी भी मात्र छः किलोमीटर ही रह जायेगी और मुजफ्फरनगर की दूरी मात्र 32 किलोमीटर की होगी।
ज्ञापन देने वाले ग्राम प्रधान पति मूला सिंह, श्रवण चौहान ,बलवंत सिंह ,उर्मिला देवी ,सतीश कुमार, अरुण कुमार ,पंकज कुमार ,बालेश देवी ,मुन्नी देवी, प्रीतम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं भाजपा नेता ऐश्वर्या मौसम चौधरी ने कहा कि बहुत जल्दी ही गांव राजारामपुर डैबलगढ़ के सामने पक्के पुल की मांग मुख्यमंत्री जी के सामने रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।