Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरVijayadashami Celebrations in Dhampur Triumph of Truth Over Falsehood

बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक रावण के पुतले का किया दहन

धामपुर में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगीना मार्ग स्थित दशहरा वाले बाग में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का दहन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने मेले का निरीक्षण किया, जहाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 Oct 2024 10:51 PM
share Share

धामपुर। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगीना मार्ग स्थित दशहरा वाले बाग में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुत्र का दहन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने पूरे मेले का निरीक्षण किया। इस अवसर पर समाज सेवी संस्थाओं ने सेवा शिविरों लगाकर परंपरा निभाई। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल कटका, महामंत्री मनोज जोशी, कार्यक्रम संचालक गजेंद्र दत्त जोशी तथा कोषाध्यक्ष सौरभ मित्तल के निर्देशन में समिति परिवार के अनेक लोगों ने मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह का गगन भेदी जय जयकार के बीच स्वागत किया। शनिवार को विजयदशमी का पर्व होने के कारण परिवारों में पूजन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सनातन परिवार बड़ी संख्या में दशहरा वाले बाग में पहुंचे। अनेक ग्रामों के लोग ट्रैक्टर ट्रालियों तथा अन्य वाहनों में भरकर दोपहर से ही पहुंचते दिखाई दिए। शाम तक भारी भीड़ बाग में एकत्रित हो चुकी थी। इस दौरान मेले में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों पर नगर एवं ग्रामों के पुरूषों महिलाओं और बच्चों ने जमकर खेल खिलौने आदि की खरीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि से मेले में पुलिस बल तैनात किया गया। मेले के दौरान नगीना चौराहा से नगीना की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। रूट डायवर्ट कर वाहनों को दूसरे मार्गो से निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें