शिकंजा: एसबीडी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक की अवैध पार्किंग होगी ध्वस्त
धामपुर में एसबीडी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल पर अवैध पार्किंग के निर्माण का आरोप लगा है। प्रशासन ने जांच के बाद पार्किंग को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। विजय कुमार पहले ही जेल...
धामपुर। एसबीडी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन पर अवैध रूप से पार्किंग का निर्माण कर संचालन करने का आरोप लगा है। आरोप जांच में सही पाए जाने पर एसडीएम ने अवैध पार्किंग को ध्वस्त करने के निर्देश दे दिए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से उनके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि एसबीडी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक कॉलेज में लाखों रुपए की हेरा फेरी के आरोप में जेल में बंद चल रहे हैं। 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद भी अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते उनकी बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई नहीं हो पा रही है। अब उनकी एक और मुश्किल बढ़ गई है। उनके भाई विनोद कुमार अग्रवाल ने डीएम से की शिकायत में आरोप लगाया कि विजय कुमार अग्रवाल ने बंसल टॉकीज के पास क्रेशर की भूमि में अवैध रूप से पार्किंग का निर्माण किया है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच सौंपी। एसडीएम ने नगर पालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम से पार्किंग की जांच कराई। संयुक्त जांच में विनोद कुमार के लगे आरोप सही पाए गए।
आरोप है कि विजय कुमार अग्रवाल ने पार्किंग निर्माण में अनियमितताएं बरती हैं। पार्किंग निर्माण के लिए विनियमित विभाग से कोई नक्शा पास नहीं कराया गया। अवैध निर्माण कर पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया गया। एसडीएम ने नगर पालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त जांच के आधार पर अवैध पार्किंग को तत्काल ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम के ध्वस्तीकरण के आदेश होते ही परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
विनायक मंडप की जांच जारी
एक शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि विजय कुमार अग्रवाल का नगीना मार्ग स्थित विनायक मंडप भी अवैध रूप से बनाया गया है। विनियमित विभाग से मंडप बनाने के लिए कुछ ही भाग की नक्शा पास कराया गया है। मंडप में बाकी निर्माण अवैध ढंग से किया गया है। जांच टीम की रिपोर्ट आने पर विनायक मंडप के अवैध निर्माण के ध्वस्त होने की संभावना प्रबल होती जा रही हैं।
कई बार भेजा नोटिस नहीं मिला जवाब
एसडीएम ने अवैध पार्किंग को लेकर विजय कुमार अग्रवाल को कई बार नोटिस भेजा। लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं मिल पाया। परिवार ने नोटिस स्वीकार करने से इनकार कर दिया। अब एसडीएम ने जेल में बंद विजय कुमार अग्रवाल को नोटिस भेजा है। जेल से भी नोटिस का जवाब नहीं आया है।
कोट ::::::::::::
जल्द होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
अवैध पार्किंग को लेकर राजस्व विभाग व नगर पालिका से जांच कराई गई थी। जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए हैं। विजय कुमार अग्रवाल को नोटिस भी भेजे गए हैं। किसी नोटिस का जवाब नहीं मिला। एक नोटिस जेल में भी भेजा गया है। नोटिस का जवाब आने पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर होगा।
--रितु रानी, एसडीएम, धामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।