एसबीडी कालेज के पूर्व प्रबंधक की अवैध पार्किंग सील
एसबीडी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल पर प्रशासन का चाबुक चल रहा है। डीएम के आदेश पर उनकी अवैध पार्किंग को सील कर दिया गया है। परिजनों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया है। विजय अग्रवाल...
एसबीडी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल पर प्रशासन का चाबुक लगातार चल रहा है। डीएम के आदेश पर प्रशासन ने बिना अनुमति के संचालित अवैध पार्किंग को सील कर दिया है। परिजनों ने प्रशासन की इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया। आरोप लगाया कि प्रशासन बिना किसी लिखित अनुमति केपार्किंग को सील कर रहा है। गुरुवार डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने बंसल टॉकीज के निकट संचालित एसबीडी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल कीअवैध पार्किंग को सील कर दिया है। प्रशासन ने पार्किंग के मुख्य गेट को ताला लगाकरअग्रिम आदेश तक सील कर दिया है। आरोप है कि विजय कुमार अग्रवाल ने बिना स्वीकृति के अवैध पार्किंग का निर्माण किया। पार्किंग का निर्माण कर उसे किराए पर संचालित किया जा रहा था। भारी संख्या में वाहन पार्किंग में आकर खड़े हुआ करते थे। शहर के बीचों बीच बनी अवैध पार्किंग हादसे का सबब बनी हुई थी। अवैध पार्किंग से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ था। पार्किंग सील करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम से परिजनों की जमकर नोंकझोक हुई। जेल में बंद विजय अग्रवाल के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन पर बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि उनके पिता को षड्यंत्र के तहत फंसा कर जेल में डाल दिया गया है। आरोप है कि प्रशासन डीएम की बिना किसी लिखित अनुमति के पार्किंग को जबरन सील कर रहा है।जबकि पार्किंग को वैध ढंग से तैयार किया गया था। विजय अग्रवाल के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है वह इस मामले में बिल्कुल भी चुप नहीं बैठेंगे। न्याय के लिए मामले को लेकर उच्चाधिकारियों के पास जाएंगे।उधर एसडीएम रितु रानी का कहना है कि की विजय कुमार अग्रवाल को कई नोटिस भेजे गए। लेकिन किसी का भी जवाब नहीं मिला। डीएम के आदेश पर सील करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
गबन के आरोप में जेल में बंद हैं विजय अग्रवाल
एसबीडी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल कॉलेज में वित्तीय अनियमिताओं के आरोप में जेल में बंद चल रहे हैं। एसबीडी कॉलेज की सदस्य रेनू गोयल ने उन पर कॉलेज में आए फंड में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।आरोप है कि प्रबंधक पद पर रहते विजय अग्रवाल ने कॉलेज में आने वाले धन को मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया है। नियम विरुद्ध कॉलेज के कई खातों का संचालन अपने हाथ में ले रखा है। जिन से लाखों रुपए का बंदरबाट किया गया है।
विनायक मंडप पर लटकी जांच की तलवार
करीब डेढ़ दशक तक एसबीडी कॉलेज के प्रबंधक की कुर्सी पर जमे बैठे विजय कुमार अग्रवाल के विनायक मंडप पर भी जांच की तलवार लटकी हुई है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगायाकी विनायक मंडप का भी अवैध ढंग से निर्माण किया गया है। विनियमित विभाग से मंडप बनाने के लिए कुछ ही भाग की परमिशन ली गई है। बाकी हिस्से पर अवैध निर्माणखड़ा कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।