गांवों में घरों से खेत खलिहान तक सतर्कता
गांवों में कोरोना ने प्रवेश किया तो गांव के लोगों ने भी कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह से एहतियात बरतनी शुरू कर दी। जहां चौपाल लगा करती थी वहीं...
गांवों में कोरोना ने प्रवेश किया तो गांव के लोगों ने भी कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह से एहतियात बरतनी शुरू कर दी। जहां चौपाल लगा करती थी वहीं ग्रामीण खुद को घरों में सुरक्षित रखे हुए हैं। गांव के लोग भी एक दूसरे से मिलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं। गांवों में भी पहले की तरह सड़कों पर चहल-पहल नहीं दिखती। ग्रामीण अधिकतर समय खेत पर और घर पर गुजार रहे हैं। एक दूसरे से मोबाइल पर ही सम्पर्क साध रहे हैं। गांवों में सफाई अभियान के साथ ही सेनीटाइजेशन आदि का काम भी जोरों पर है। इसको लेकर कुछ गांवों की पड़ताल की गई तो यह सब देखने को मिला।
ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे पालन
घेर राम बाग
समय करीब 10 बजे
घेर राम बाग में सड़क पर चहल पहल नहीं थी। कुछ लोग जंगल जा रहे थे तो कुछ वापस आ रहे थे। हालात ऐसे हैं कि एक स्थान पर तीन से चार लोगों से ज्यादा दिखाई नहीं देते। ये तीन से चार लोग भी मास्क पहनकर एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं।
अब नहीं लगती ग्रामीणों की चौपाल
शेखुपुरा
समय 10 बजकर 15 मिनट
गांव शेखूपुरा में ग्रामीण मास्क पहन रहे हैं। बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। आवाजाही पूरी तरह बंद है। चौपाल लगनी बंद हो गई है। इतना ही नहीं ग्रामीण गांव की सड़क पर भीड़ लगाने से बच रहे हैं ताकि कोरोना से सुरक्षित रहे।
गलियों में भी पसरा सन्नाटा
गांव बादशाहपुर
समय 10 बजकर 30 मिनट।
गांव बादशाहपुर में गांवों की गलियों में सन्नाटा पसरा था। ग्रामीण कोरोना वायरस को लेकर सजग है। ग्रामीण मास्क पहनने को प्राथमिकता दे रहे हैं और बिना वजह घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं। ग्रामीण अपना अधिकतर समय खेतों पर गुजार रहे हैं।
मास्क लगाए नजर आए लोग
गांव चमरोला
समय करीब 10 बजकर 45 मिनट।
गांव चमरोला में हर व्यक्ति कोविड 19 नियमों का कड़ाई से पालन कर रहा है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को कोरोना की इस लड़ाई में अनिवार्य बना दिया है। इतना ही नहीं एक दूसरे को सावधानी बरतने की हिदायत भी देते हैं। बिना किसी काम के लोग घरों से बाहर निकलना उचित नहीं समझ रहे हैं।
अधिकांश समय खेत और घरों में बिता रहे लोग
गांव जरीफपुर चतर
समय करीब 11 बजे।
नहटौर के गांव जरीफपुर चतर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने एक दूसरे के पास उठना बैठना बंद कर रखा है। ग्रामीण अपना समय खेत और घरों में गुजार रहे हैं। दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं। गांव के प्रधान ने बताया कि गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज करा दिया है और गांव के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।