नगीना में रावण व मेघनाथ के पुतलों का किया दहन
नगर व तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में विजय दशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कानों पर नौरते रखकर उनकी लंबी आयु की कामना की। रामलीला बाग में रावण वध का मंचन हुआ, जिसमें हजारों लोगों...
नगीना। नगर व तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजय दशमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास व पूजा-पाठ के साथ मनाया गया। तथा बहनों ने अपने भाइयों के कान पर नोरते रखकर उनकी लंबी आयु व चारों दिशाओं में विजय प्राप्त करने की कामना की। शनिवार को मनाए जाने वाले असत्य पर सत्य की जीत प्राप्त करने वाले विजयदशमी के त्योहार को नगर व तहसील क्षेत्र के ग्रामों में पूजा पाठ करते हुए बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दिन सभी घरों पर अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की गई तथा बहनों ने अपने भाइयों के कान पर नौरते रखकर उनकी लंबी आयु के साथ-साथ चारों दिशाओं में विजय पताका फहराने की कामना की। उसके पश्चात नगीना के रामलीला बाग स्थित लगने वाले दशहरा के मेले में आकर मां दुर्गा व जय मां काली के समक्ष प्रसाद चढ़ा कर आशीर्वाद लेते हुए विजयदशमी पर लगने वाले मेले का आनंद उठाया। जहां दूर दराज से ट्रैक्टर ट्रॉली व बैल गाड़ियों द्वारा आने वालों की भारी भीड़ सुबह से ही लगनी प्रारंभ हो गई। रामलीला कमेटी द्वारा रावण वध का मंचन करते हुए शाम करीब 6:00 बजे रावण वध कर उसके पुतले में एसपी ग्रामीण राम अर्ज़ ने राम के तीर में आग लगाई और रावण धूं-धूकर जल गया। सीओ भारत सोनकर थाना प्रभारी हरिओम चौहान भी उपस्थिय रहे। सभी दर्शकों ने श्री राम के जयकारे लगाये। रावण और मेघनाद के पुतले जलने पर हजारों लोंगों जयकारे लगाए।
इस अवसर पर साहू सलिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल उर्फ आल्ले, हरिगोपाल अग्रवाल, साहू कपिल अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, प्रमोद चौहान, विशाल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, परितोष कौशिक, शीतांशु अग्रवाल, अरुण शर्मा, लवि मित्तल, सौरभ मित्तल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उसके बाद मेले में आए सभी दर्शकों ने अपनी आवश्यकता अनुसार खरीदारी भी की। मेले की भारी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी हरिओम सिंह सहित पूरा पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा तथा मेले के कारण नगीना - धामपुर मार्ग को अवरुद्ध करते हुए दोनों ओर से रूट डायवर्ट कर किया गया। जिससे वाहनों को भारी असुविधा का सामना भी करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।