स्कूलों में जाकर बच्चों को सेना के बारे में बताएं : डीएम
Bijnor News - बिजनौर में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में वेटरन्स डे मनाया गया। इस अवसर पर वीर नारियों, गैलेन्ट्री अर्वाड विनर और बैटल कैजुअल्टी को सम्मानित किया गया। डीएम ने सभी वेटरन्स का आभार प्रकट करते...
बिजनौर। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में वेटरन्स डे मनाया गया। वेटरन्स डे के अवसर पर वीर नारियों, गैलेन्ट्री अर्वाड विनर तथा बैटल कैजुअल्टी को सम्मानित किया गया। सोमवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिस विषम परिस्थिति में हमारे सैनिक कार्य करते है, वो बहुत कठिन कार्य है। इसके लिए उन्होने सभी वेटरन्स का हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश तभी देश रह पायेगा जब हमारी सेना मजबूत हो एवं हमारी सीमाएं भी तभी सुरक्षित रह पायेगी। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों को सलाह दी की वो अपने नजदीकी स्कूल में जाये तथा अपने बारे में बच्चों को अवगत कराये, ताकि आने वाली पीढ़ी सेना से जुड़ सके। वेटरन्स डे के अवसर पर 10 वीर नारी, 01 कीर्ति चक, 02 सेना मैडल तथा 02 बैटल कैजुअल्टी वेटरन्स को सम्मानित किया गया। 47 अलग वेटरन्स ने भाग लिया। वीर नारियों को सॉल तथा मोमेन्टों तथा सभी वेटरन्स को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
वेटरन्स डे का आरम्भ कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। इस के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय नंगली छोईया, ब्लाक हल्दौर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम भी किया। वेटरन्स में कर्नल हर्ष निधि, मेजर सुशील कुमार अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।