Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरVery rare species of wine snake snake found in Wildlife Training Center campus

वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र परिसर में मिला बेहद दुर्लभ प्रजाति का वाइन स्नैक सर्प

कॉर्बेट नेशनल पार्क के तहत कालागढ़ स्थित वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में बेहद दुर्लभ प्रजाति के वाइन स्नैक सर्प की मौजूदगी को लेकर कार्बेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 22 March 2021 10:41 PM
share Share

कॉर्बेट नेशनल पार्क के तहत कालागढ़ स्थित वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में बेहद दुर्लभ प्रजाति के वाइन स्नैक सर्प की मौजूदगी को लेकर कार्बेट प्रशासन प्रफुल्लित है।

सोमवार को कालागढ़ स्थित वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारियों की नजर संस्थान के परिसर में मौजूद हरे रंग के लंबा तथा बेहद पतले सांप पर पडी, लेकिन लोगों की मौजूदगी की आहट के चलते सांप देखते ही देखते पेडों के भीतर विलुप्त हो गया। हांलाकि इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मियों द्वारा ली गई सांप की तस्वीरें विभागीय रैस्क्यूअर दीपक को दिखाये जाने के बाद उन्होंने शिनाख्त करके बताया कि वहां मौजूद सांप वाइन स्नैक प्रजाति का है। जिसको लता सांप भी कहा जाता है। यह मध्यम जहरीला लेकिन बेहद पतला, लम्बा तथा हरे रंग का होता है। यह सांप पेड़ों के ऊपर ही रहकर शिकार करता है तथा पश्चिमी घाटी जैसे वर्षावनों में पाया जाता है। इस प्रजाति के सांप की यहां मौजूदगी को आश्‍चर्यजनक माना जा रहा है। कार्बेट नेशनल पार्क में इस प्रजाति के सांप की मौजूदगी पहली बार दर्ज होने से कार्बेट प्रशासन प्रफुल्लित है। कालागढ़ के उपवनसंरक्षक केएस खाती ने मामले की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें