वीडियो वायरल, भाजपाई गुस्से में

एक नेता द्वारा दो दिन पूर्व अपनी फेसबुक पर लाइव आकर भाजपा नेताओं को अपशब्द कहने वाला वीडीओ वायरल हो रहा है। वीडीओ को भाजपाई सिर्फ ओछी हरकत करार दे रहे हैं, बुद्धिजीवी वर्ग भी इस तरह की हरकत को शहर की...

हिन्दुस्तान टीम बिजनौरSat, 23 Sep 2017 12:18 AM
share Share
Follow Us on

एक नेता द्वारा दो दिन पूर्व अपनी फेसबुक पर लाइव आकर भाजपा नेताओं को अपशब्द कहने वाला वीडीओ वायरल हो रहा है। वीडीओ को भाजपाई सिर्फ ओछी हरकत करार दे रहे हैं, बुद्धिजीवी वर्ग भी इस तरह की हरकत को शहर की फिजा के लिए सही नहीं मान रहा है। वीडीओ नगर में हर एक के मोबाइल में वाहटसअप और फेसबुक के जरिए पंहुच रहा है। भाजपा के नगर अध्यक्ष सजय चौहान का इस मामले में कहना है कि हमारा नगर शांतिप्रिय है यहां हिन्दु मुस्लिम लोग मिलजुल कर रहते है। वीडीओ में कहे गए शब्द सिर्फ ओछी हरकत है। कोई शहर की फिजा को खराब करने की कोशिश करेगा तो प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया है। न ही किसी ने कोई शिकायत की है। अगर ऐसा है तो वीडियो की जांच कराई जाएगी। अगर कुछ आपत्तिजनक कहा गया है तो कार्रवाई जरूर होगी।-दिनेश सिंह, प्रभारी एसपी/एएसपी देहात, बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें