पंचायत स्तर पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन कार्य
Bijnor News - कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार है। इसे देखते हुए अब पंचायत स्तर पर भी टीकाकरण किया जा रहा...
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार है। इसे देखते हुए अब पंचायत स्तर पर भी टीकाकरण किया जा रहा है।
इसी श्रंखला में शनिवार को हरचंदपुर के प्राथमिक विद्यालय में कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई । सीएचओ डॉ. नीरज चौधरी, एएनएम सुनीता तथा आशाओं बाला देवी, बालेश देवी, बृजेश देवी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री नर्मदा देवी के सहयोग से यहां शाम 4 बजे तक 70 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
नूरपुर में 103 लोगों ने लगवाया टीका
नूरपुर । दस दिनों एक दर्जन मौत से खौफजदा गांव धारुपुर निवासियों ने शनिवार को कोविड टीकाकरणम में विशेष रुचि दिखाते हुए 103 ने टिका लगवाया जबकि कोविड टेस्टिंग केवल 10 ने ही कराया ।
शनिवार को गांव धारुपुर में स्वास्थ विभाग की टीम ने 45 से अधिक आयु वर्ग के 103 नागरिकों को कोविडरोधी टीकाकरण किया गया जबकि की 10 ग्रामवासियो का कोविड एंटीजेन तथा आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। टिकाकरण टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर के लैब टेक्नीशियन प्रेमकुमार, सीएचओ रिंकू ,संगिनी हेमलता, आशा कार्यकर्त्री ज्योति तथा ग्राम प्रधान सागर सिंह रहे। लैब टेक्नीशियन ने घोषणा की कि सोमवार को धारुपुर में पुनः कोविडरोधी टिकाकरण किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।