Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUttar Pradesh Transport Corporation to Provide Permanent Jobs for Families of Deceased Employees

आठ साल बाद रोडवेज में मृतक आश्रितों को मिलेगी स्थाई नौकरी

Bijnor News - उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को स्थाई नौकरी मिलेगी। शासन की कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगाई। मुरादाबाद रीजन में 60 परिवारों को नौकरी मिलेगी, जिनकी मांग पिछले आठ साल से लंबित थी। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
आठ साल बाद रोडवेज में मृतक आश्रितों को मिलेगी स्थाई नौकरी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को स्थाई नौकरी मिलेगी। शासन की कैबिनेट ने रोडवेज के मृतक आश्रितों को नौकरी देने के फैसले पर मुहर लगाने के बाद नौकरी का पत्र जारी कर दिया गया है। मुरादाबाद रीजन में 60 परिवारों को नौकरी मिलेगी। इसमें बिजनौर डिपो के 11 जबकि छह अन्य डिपो के लोग शामिल हैं। उनकी नौकरी की मांग पिछले आठ साल से लंबित चली आ रही है। पत्र जारी होने से रोडवेज कर्मचारियों में खुशी है। यूपी रोडवेज में जिन कर्मचारियों का रोड एक्सीडेंट, बीमारी व अन्य कारणों से निधन हो गया था। उनके परिवार के सदस्य पिछले आठ सालों से मृतक आश्रित में नौकरी के लिए सरकार का मुंह ताक रहे थे और नौकरी की मांग कर रहे थे।

रोडवेज कर्मचारी संगठन भी लगातार रोडवेज अधिकारियों के सामने मामले को उठाए हुए थे। कैबिनेट की बैठक में परिवहन निगम में मृतक आश्रितों की भर्ती करने का रास्ता साफ हो गया। इसमें प्रदेश भर में 11 सौ से अधिक मृतक आश्रित हैं। परिवहन निगम लखनऊ के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह आर्य ने मुरादाबाद रीजन के 60 मृतक आश्रितों की सूचि आरएम मुराबादाबाद को भेजी है। जिसमें जिले के चार डिपो बिजनौर, नजीबाबाद, चांदपुर व धामपुर के मृतक आश्रित को जल्द स्थाई नौकरी मिलेगी। यूपी रोडवेज इम्लाइज यूनियन बिजनौर के मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि सरकार के इस फैसले से परिवहन निगम में मृतक आश्रितों में खशी है। मृतक आश्रितों की वर्ष 2018 से नियमित नियुक्ति पर रोक थी। इस फैसले से मुरादाबाद मंडल के 60 कर्मचारियों को नियमित चालक व परिचालक के पद पर नियुक्ति हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें