आतंकी हमले के विरोध में वरिष्ठ नागरिकों में आक्रोश
Bijnor News - उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ नागरिक महासमिति ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने निहत्थे सैलानियों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया और सरकार से सख्त कार्रवाई...

वरिष्ठ नागरिक महासमिति उत्तर प्रदेश की बैठक कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। अल्हैपुर विकास खंड के प्रांगण में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने पहलगाम में निहत्थे सैलानियों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की। सरकार से हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्हें पनाह देने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई का समर्थन किया गया। सभा में शिव कुमार सिंह ने वेदों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर महाकवि यशपाल सिंह, सारंग देशमुख, सुशील कुमार, यशपाल सिंह, शिवकुमार सिंह, जगदीश सिंह, सुशील कुमार, डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान, हेमराज सिंह, प्रीतम सिंह, डॉ. नीरज कुमार रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेश चौहान ने व संचालन जगदीश सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।