Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUttar Pradesh Matrubhumi Arpan Scheme Fails to Gain Traction Due to Lack of Awareness and Participation

जिले में परवान नहीं चढ़ सकी मातृभूमि अर्पण योजना

Bijnor News - उत्तर प्रदेश की मातृभूमि अर्पण योजना में स्थानीय समृद्ध व्यक्तियों और एनआरआई की कमी के कारण कोई रुचि नहीं दिखी। योजना का उद्देश्य विकास कार्यों में सहयोग करना था, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी ने इसे सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
जिले में परवान नहीं चढ़ सकी मातृभूमि अर्पण योजना

उत्तर प्रदेश मातृभूमि अर्पण योजना अपने जिले में परवान नहीं चढ़ सकी। इसका कारण कम प्रचार-प्रसार होने के साथ ही 18 निकायों में से किसी एक में भी स्थानीय समृद्ध व्यक्तियों अथवा एनआरआई का पहल करने के लिए आगे न आना रहा। योजना के तहत विकास कार्यों का 60 फीसदी धन आवेदक को व 40 फीसदी संबंधित निकाय के द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। गौरतलब है कि करीब साल भर पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृभूमि अर्पण योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए कोई भी गणमान्य व्यक्ति आवेदन कर सकता है। योजना के पीछे उद्देश्य यह था कि देश व प्रदेश में रहने वाले स्थानीय नागरिकों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिल सके जिस प्लेटफार्म के जरिए समर्थ लोग विकास कार्यों में सहयोग कर सके।

शासनादेश में उल्लेख किया गया था कि योजना के तहत वही कार्य कराए जाएंगे, जिन्हें किसी दूसरी सरकारी योजना से न कराया गया हो। सूत्रों के अनुसार ऐसे सक्षम लोगों की सूची बनाकर उक्त योजना की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को भी पत्र भेजे जाने थे, लेकिन यह औपचारिकता भी कई निकायों में पूरी नहीं हो पाई।

नतीजे के तौर पर एक भी सक्षम व्यक्ति ने किसी भी निकाय में इस योजना के तहत रुचि नहीं दिखाई। बिजनौर नगरपालिका परिषद में तो बिजनौर महोत्सव में बड़े कार्यक्रमों में इसके लिए प्रवासी शहरवासियों से अपील भी की गई थी, लेकिन कोई सक्षम व्यक्ति आगे नहीं आने से योजना परवान नहीं चढ़ सकी।

दानदाता का शिलापट लगने का भी प्रावधान

योजना के तहत आने वाले आवेदन की जांच के बाद पूरी परियोजना तैयार होगी। कुल लाग का 60 फीसदी आवेदक को खर्च करना होगा तथा बाकी 40 फीसदी बजट संबंधित निकाय खर्च करेगा। परियोजना के पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति का शिलापट भी उक्त स्थान पर लगाए जाने का योजना में प्रावधान है।

कोट...

मातृभूमि अर्पण योजना शहर के विकास में योगदान के इच्छुक समर्थ लोगों के लिए बनी है। अभी अपने यहां इसमें किसी ने रुचि नहीं दिखाई, हालांकि हमारी ओर से बिजनौर महोत्सव में भी इसके लिए अपील की गई थी। - विकास कुमार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें