Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUttar Pradesh Junior High School Teacher Union Prepares for Elections to Strengthen New Organization

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के चुनाव की तैयारी शुरू

Bijnor News - उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने नए संगठन को मजबूत करने के लिए निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है। नवंबर के अंत तक सदस्यता शुल्क जमा करने का निर्णय लिया गया है। दिसंबर में ब्लॉक इकाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 27 Nov 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ नए संगठन को मजबूत करने के लिए निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है। प्रथम चरण में ब्लॉक इकाई का गठन किया जाएगा। 30 नवंबर तक सदस्यता शुल्क जमा करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव व जिला महामंत्री राहुल कुमार राठी ने बताया कि दिसंबर के महीने में संगठन के चुनाव होने प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन कार्य किए जाएंगे। इसके लिए जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष में ब्लॉक मंत्रियों से 30 नवंबर तक सदस्यता शुल्क जमा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। जिला इकाई के पास आपत्ति आने पर ही उनका निस्तारण किया जाएगा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ब्लॉक इकाई का चुनाव कर शुरू कर दिया जाएगा।‌ उन्होंने संगठन के पदाधिकारी से प्रस्तावित कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने बताया कि शिक्षकों कि समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संगठन लगातार प्रयास रत है। ब्लॉक की इकाइयों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। समय पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने पर संगठन और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने जिले के शिक्षकों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। दूसरी ओर, जिला महामंत्री राहुल राठी के मुताबिक सभी विकास क्षेत्र में सदस्यता अभियान लगभग पूरा हो चला है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए शिक्षकों से सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें