Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरUttar Pradesh Health Department Faces Scrutiny Over Outsourcing Practices in 14 Districts

मनमाने ढंग से आउटसोर्सिंग कर्मी रखने में उलझे बिजनौर समेत यूपी के 14 जिले

स्वास्थ्य विभाग में बिजनौर समेत यूपी के 14 जिलों में आउटसोर्सिंग कर्मियों की तैनाती को लेकर वित्त नियंत्रक ने जवाबतलब किया है। बिजनौर में 107 कर्मियों के स्थान पर 111 की तैनाती की गई है। इस मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 8 Nov 2024 12:29 AM
share Share

स्वास्थ्य विभाग में मनमाने ढंग से आउटसोर्सिंग कर्मी रखने में बिजनौर समेत यूपी के 14 जिले उलझ गए हैं। वित्त नियंत्रक, लखनऊ ने बिजनौर समेत सभी 14 जिलों के सीएमओ से जवाबतलब किया है। बिजनौर में भी स्वास्थ्य विभाग में 107 के स्थान 111 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखे गए हैं। अब इन्हें रखने से संबंधित शासन का अनुमति पत्र तलाशा जा रहा है। दरअसल आउटसोर्सिंग सेवाओं में भुगतान किए जाने के लिए इन जिलों के सीएमओ की ओर से लगातार लंबित धनराशि दिखाए जाने पर शासन में यह मामला खुला। वित्त नियंत्रक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य भवन, लखनऊ ने बिजनौर समेत सभी 14 जिलों के सीएमओ को पत्र लिखकर जवाब मांगा गया है। पत्र में पूर्व में तैनात कर्मियों व वर्तमान में तैनात कर्मियों की संख्या दी गई है। बिजनौर में पूर्व में तैनात कार्मिकों की संख्या 55 व वर्तमान में 107 दर्शाई गई है, जबकि तैनाती 111 की बताई जा रही है। वित्त नियंत्रक शिवेन्द्र कुमार मिश्रा ने पत्र में सभी सीएमओ को कहा है कि विगत वर्षों के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 में आपके द्वारा अपने मनमाने ढंग से आउटसोर्सिंग कार्मिकों की तैनाती की गई है व इसके सापेक्ष लम्बित देयता दर्शायी गई है। आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के लिए अनुमति प्राप्त की गई अथवा नहीं, इस सम्बंध में जवाब मांगा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन्हें रखने वाले अफसर-कर्मी तक बदल चुके हैं। बिजनौर में सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने स्थापना लिपिक को इसमें आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

ये 14 जिले हैं शामिल

वित्त नियंत्रक की ओर से पत्र के साथ संलग्न सूची में बिजनौर के अलावा गाजीपुर, जौनपुर, हरदोई, कन्नौज, महाराजगंज, संत रविदास नगर, उन्नाव, बस्ती, संत कबीर नगर, सोनभद्र, प्रतापगढ़ और अमेठी जिले शामिल हैं।

कोट:

आउटसोर्सिंग कर्मियों की तैनाती का प्रकरण मेरे कार्यभार संभालने से पूर्व का है। पूर्व सीएमओ की ओर से मांग के अनुसार अनमुति मांगी जाती रही है। स्थापना लिपिक को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

डा. कौशलेंद्र सिंह

सीएमओ, बिजनौर

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें