छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन का किया वितरण
बिजनौर में कुंवर सत्यवीरा कॉलेज में शनिवार को उ.प्र. सरकार द्वारा टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 237 बी.टेक और एम.टेक छात्रों को टेबलेट दिए गए। मुख्य अतिथि इन्दिरा सिंह ने...
बिजनौर। कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में शनिवार को उ.प्र. सरकार द्वारा आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बी.टेक एवं एम.टेक के सत्र 2023-24 में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु 237 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि इन्दिरा सिंह, चेयरपर्सन नगरपालिका बिजनौर, विशिष्ट अतिथि व संस्था निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्दिरा सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा छात्र-छात्राओं को सभी योजनाओं का लाभ लेकर तकनीकी शिक्षा का अधिक से अधिक प्रयोग कर लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने तथा अपना भविष्य सवारने का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।