Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUttar Pradesh Education Staff to Receive Old Pension Benefits 1845 Employees Included

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी की पेंशन लाभार्थियों की सूची

Bijnor News - उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1845 प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। इसमें बिजनौर के 75 और मुरादाबाद मंडल के 189 लोग शामिल हैं। शासनादेश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 10 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी की पेंशन लाभार्थियों की सूची

बिजनौर। केन्द्र सरकार की घोषणा से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2005 से पूर्व विज्ञापित पद पर चयनित 1845 प्रधानाचार्य,शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन का लाभ मिल सकेगा। जिसमें जनपद बिजनौर के 75 शिक्षाकर्मी शामिल हैं। जबकि मुरादाबाद मंडल के 189 लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने शासनादेश के मुताबिक वर्ष 2005 से पूर्व विज्ञापित रिक्तियों में शामिल प्रदेश के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता,सहायक अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जिनका कार्यभार किसी भी कारण से बाद में हुआ है उन्हें पुरानी पेंशन दिए जाने के निर्णय को क्रियान्वित करते हुए लाभार्थियों की जनपद बार सूची जारी कर दी है। प्रदेश के शिक्षा निदेशालय में गठित समिति ने सभी प्रकरणों का अवलोकन कर कुल 1854 लाभार्थियों की पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने पर सहमति दी है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा जारी सूची में मुरादाबाद मंडल के 189 लोगों को शामिल किया है। जिसमें जनपद मुरादाबाद के 62, संभल के 9, अमरोहा के 30, रामपुर के 13 व बिजनौर जनपद के 75 प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल हैं। एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकार के लाखों कर्मचारी 2005 के बाद बंद की गई पुरानी पेंशन को बहाली करने का आंदोलन चला रहे हैं वहीं उन्हीं के बीच के उत्तर प्रदेश के 1845 शिक्षा कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है। जिससे इस योजना में शामिल हुए शिक्षा कर्मियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।

सैंकडों की संख्या में लंबित हैं प्रकरण

सूत्रों के अनुसार प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में ऐसे प्रकरण भी लंबित है जिनके आवेदन पत्र पर कुछ आपत्तियां लगी है शिक्षा निदेशालय की समिति अब ऐसे प्रकरणों की गहनता से परीक्षण कर रही है। शासनादेश के क्रम में यदि इन प्रकरण में कुछ केस सही पाए जाते हैं तो उन्हें भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा सकेगा। राजा भरत सिंह इंटर कालेज नांगल सोती के प्रवक्ता केशव शरण ने पुरानी पेंशन की योजना में शामिल किए जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है केन्द्र व राज्य सरकार को सभी के लिए पुरानी पेंशन स्वीकृत करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें