महिला की मौत पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में परिजनों का हंगामा
Bijnor News - तीन दिन से उपचाराधीन महिला की मौत पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची, हालांकि बाद में गुस्सा शांत होने...
तीन दिन से उपचाराधीन महिला की मौत पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची, हालांकि बाद में गुस्सा शांत होने पर परिजन खेद व्यक्त कर शव को लेकर चले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शेरकोट निवासी 55 वर्षीय महिला ओमबाला का पिछले करीब तीन दिन से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा था। महिला को सांस में दिक्कत होने पर ऑक्सीजन भी दी गयी थी। गुरुवार को परिजनों ने किसी स्वास्थ्यकर्मी से महिला को जूस देने के लिए पूछा तो स्वास्थ्यकर्मी ने कह दिया, कि ठंडा मत देना नॉर्मल टेम्प्रेचर का पिला दो। परिजनों ने जूस पिलाया। कारण कुछ भी रहा हो, लेकिन गुरुवार दोपहर महिला की मृत्यु हो गई। इस पर परिजन आक्रोश में आ गए और उन्होंने स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान स्टॉफ अन्य मरीजों के उपचार में लगा रहा। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया। गुस्सा शांत होने पर परिजन शव को लेकर चले गए। ड्यूटी पर मौजूद चीफ फार्मेसिस्ट एसके अमोली ने बताया, कि तीन दिन से उक्त मरीज की बराबर देखभाल हुई थी। मृत्यु होने पर परिजनों ने हंगामा तो किया, लेकिन बाद में हम स्टाफ के लोगों से खेद भी व्यक्त करते हुए यहां से गए। संभवत परिजन की मृत्यु के कारण मनोदशा के चलते वे लोग आक्रोश में आ गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।