Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUP Teachers Union Threatens Protest Over Controversial Comments by Assistant Teacher

पहलगाम की घटना पर की विवादित टिप्पणी, रोष

Bijnor News - नजीबाबाद में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें एक सहायक अध्यापक द्वारा पहलगाम की आंतकी घटना पर विवादित टिप्पणी करने और दूसरे सहायक अध्यापक को धमकी देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम की घटना पर की विवादित टिप्पणी, रोष

नजीबाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा जिसमें एक सहायक अध्यापक पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से खण्ड शिक्षा अधिकारी राजमोहन गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एक सहायक अध्यापक के द्वारा पहलगाम की आंतकी घटना को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने पर रोष व्यक्त किया और एक सहायक अध्यापक को देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया गया। आरोप है कि सहायक अध्यापक मुद्दासिर नजर, प्राथमिक विद्यालय साहनपुर ने उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ बिजनौर के स्टार्स एप ग्रुप पर पहलगाम में हुये घटना कम पर विवादित टिप्पणी की तथा उसके बाद सहायक अध्यापक कपिल जैन को फोन पर देशभक्ति पर एतराज जताते हुये देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अध्यक्ष संजीव सहरावत ने बताया उक्त प्रकरण की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी प्राप्त करा दी गयी है। उन्होने कहा कि 28 अप्रैल दोपहर एक बजे तक यदि आरोपी के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही नहीं की गयी तो संगठन विद्यालय समय के उपरान्त धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर कपिल जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजू सिंह मंत्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें