सहकारी गन्ना समिति के कर्मचारियों ने समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन
Bijnor News - चांदपुर में यूपी केंन एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर गन्ना विकास समिति के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांगों में जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 53% और प्रमोशन का मुद्दा शामिल था। कर्मचारियों ने...
चांदपुर में यूपी केंन एम्पलाइज फेडरेशन लखनऊ के आह्वान पर नगर की सहकारी गन्ना विकास समिति में समस्त कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में जनवरी 2024 से लागू महंगाई भत्ता 53% दिया जाना था जबकि समिति कर्मचारियों को 46% ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। गन्ना आयुक्त द्वारा बंद की गई एसीपी किसी सुविधा को दोबारा शुरू किया जाए। कई वर्षों से प्रमोशन नहीं किए गए हैं जल्द प्रमोशन किया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी जाती तो सभी मिलो का इन्डैन्ट रोक दिया जाएगा तथा समिति में समस्त कार्य बंद करते हुए तालाबंदी की जाएगी और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। धरने में मौजूद नूतन कुमार अनुज राठी शमीम अहमद संजीव त्यागी नरेश कुमार नरपल सिंह बलचरण सिंह एवं समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।