Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUP Board High School and Intermediate Exam Results Top Performers Shine from Najibabad

गर्व: जिले की टॉप 10 में छाए नजीबाबाद के मेधावी

Bijnor News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में नजीबाबाद के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मंदिर के शिवा कुमार ने 92.50% अंक प्राप्त कर जिले में चौथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
गर्व: जिले की टॉप 10 में छाए नजीबाबाद के मेधावी

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल मे नजीबाबाद निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, सेंटमेरीज मंडावली, साहू छजमलदास सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और जिले की टॉप-10 सूची में शामिल होकर नाम रोशन किया। हाईस्कूल में निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, कोटद्वार मार्ग, नजीबाबाद हाईस्कूल की परीक्षा में शिवा कुमार ने 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रिया ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में छठा स्थान व विद्यालय में दूसरा प्राप्त किया तथा गौरव कुमार ने 89.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट में निशी चौहान 86.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय की टॉपर रही। अर्चना कुमारी 83.8 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही, तीसरे स्थान पर कार्तिक को 82.00 प्रतिशत अंक मिले। विद्यालय के उपाध्यक्ष पूरन सिंह भण्डारी, कोषाध्यक्ष कपिल गर्ग एवं प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने मेधावी बच्चो को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाऍं दी।

साहू छजमलदास रामरक्षपाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल की वंशिका वर्मा ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में निशांत ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में नौंवा स्थान प्राप्त किया। सेंटमेरीज इंटर कालेज मंडावली की अक्शा परवीन ने 88.8 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में नौंवा स्थान प्राप्त किया। संटमेरीज इंटर कालेज मंडावली की प्रधानाचार्या ने मेधावी बच्चो को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें