Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरUnopposed Elections Held at Nurpur Sugar Committee Amit Kumar Elected Chairman and Deepak Kumar Vice-Chairman

नूरपुर: निर्विरोध चुने गए अमित कुमार सभापति, दीपक कुमार उपसभापति

गन्ना समिति नूरपुर में निर्विरोध चुनाव में अमित कुमार को सभापति और दीपक कुमार को उपसभापति चुना गया। एसडीएम विजय शंकर ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। रतनगढ़ सर्किल से दीपक कुमार ने उपसभापति पद हासिल किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 Oct 2024 10:24 PM
share Share

गन्ना समिति नूरपुर में सर्वसम्मत व निर्विरोध चुनाव में अमित कुमार निवासी नारायनखेड़ी सभापति व दीपक कुमार निवासी सुनगढ़ उपसभापति चुने गये। गुरुवार को गन्नासमिति में हुए सरसम्मत निर्विरोध चुनाव में कुंडा सर्किल के गांव नारायनखेड़ी निवासी अमित कुमार सभापति व रतनगढ़ सर्किल के गांव सुनगढ़ निवासी दीपक कुमार उपसभापति चुने गए। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम विजय शंकर ने निर्वाचित सभापति व उपसभापति को प्रमाण पत्र प्रदान किये। इन दो पदों के अतिरिक्त नामित व निर्वाचित निदेशकों के बीच से गन्ना संघ के लिए छह, सहकारी बैंक के लिये दो, बीजभण्डार के लिये एक तथा ऑर्गेनिक कोऑपरेटिव के लिये एक सदस्य नामित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान व डीसीबी के चैयरमैन चौधरी दिनेश कुमार तथा गन्ना समिति के विशेष सचिव विश्वामित्र पाठक भी थे।

रतनगढ़ सर्किल को तीसरी बार मिला उपसभापति पद

नूरपुर सहकारी गन्नासमिति में ठाकुर यशपाल सिंह के सभापतित्व काल मे उपसभापति पद पर रतनगढ़ सर्किल से डॉ अशोक त्यागी निवासी रतनगढ़ निर्देशक व उपसभापति पद पर रह चुके हैं। अब इसी रतनगढ़ सर्किल से गांव सुनगढ़ निवासी दीपक कुमार निर्देशक बनने के बाद उपसभापति चुने गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें