Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरUnity and Brotherhood Promoted Through Puppet Show in Najibabad

कठपुतली शो के माध्यम से दिया एकता और भाईचारे का संदेश

नजीबाबाद में, नई दिल्ली कैरिटास इंडिया द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत हम कदम नाट्य संस्था ने कठपुतली शो के माध्यम से छात्रों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम शहरी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 13 Nov 2024 10:56 PM
share Share

नजीबाबाद। संवाद कार्यक्रम अंतर्गत नई दिल्ली कैरिटास इंडिया की ओर से हम कदम नाट्य संस्था की टीम ने कठपुतली शो के माध्यम से छात्र- छात्राओं को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। शहरी एवं ग्रामीण इलाको में सामुदायिक सौहार्द और शांति निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय कठपुतली शो का आयोजन किया गया है। लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल, सेंट मेरिस स्कूल, नजीबुदौला, मूर्ती देवी कन्या विद्यालय, होली फैमिली कान्वेंट स्कूल व प्रेमधाम आश्रम में हम कदम नाट्य संस्था की टीम ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते छात्र- छात्राओं को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर लिस्सी, शबीना परवीन, डॉक्टर सुनीता चौधरी, सिस्टर शीजा, आशा रजा, फादर शीबू की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम संचालक मोहम्मद आबिद अली और रूबिना नूर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की समन्वयक अंबर रजा ने एक शांतिपूर्ण समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने को प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें