आज नहटौर में चौ. अजित सिंह वॉलीबॉल ग्राउंड का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी
Bijnor News - केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को नहटौर में चौधरी अजित सिंह वॉलीबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया। यह ग्राउंड उनकी सांसद निधि से बनाया गया है, जिसकी लागत लगभग 25 लाख रुपये आई है। यह युवा खिलाड़ियों को...
नहटौर। केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी शनिवार को नहटौर में पहुंचकर चौधरी अजित सिंह वॉलीबॉल ग्राउंड का उद्घाटन करेंगे। यह वॉलीबॉल ग्राउंड केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की सांसद निधि के सहयोग से बनाया गया है। खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने नहटौर आगमन पर नहटौर में खेल का ग्राउंड बनाने लिए अपनी सांसद निधि से धनराशि देने की घोषणा की थी। जिसके उपरांत पालिका प्रशासन द्वारा केंद्रीय मंत्री की सांसद निधि के सहयोग से 25 लाख रुपये की लागत से चौ.अजीत सिंह वालीबॉल ग्राउंड तैयार किया गया। जिसका शनिवार को 11 बजे केंद्रीय मंत्री व सांसद जयंत चौधरी नहटौर पहुँचकर उद्घघाटन करेंगे। उदघाटन कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को भी पालिका चैयरपर्सन पति जैद रसीद ने पालिका प्रशासन के साथ ग्राउंड का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये। बता दें कि राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की सांसद निधि से 15 लाख रुपया की धनराशि पालिका के खाते में भेजी गई। वॉलीबॉल ग्राउंड पर अनुमानित खर्च क़रीब 25 लाख से अधिक आया है।
चेयरपर्सन पति मौ.जैद रशीद ने बताया कि यह नहटौरवासियो को जयंत चौधरी जी की और से तोहफ़ा दिया गया है जो युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। केंद्रीय मंत्री कल स्वयं इसका उदघाटन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।