Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTyphoid Outbreak in Samaspur Farmers Union Urges Authorities for Medical Teams

एसडीएम ने समसपुर सद्दो में भेजी डॉक्टरों की टीम, उपचार चलाया

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रतिनिधि मंडल ने नगीना एसडीएम मांगेराम से मिलकर समसपुर सद्दो और समसपुर नसीब में बुखार की बीमारी की गंभीरता बताई। जांच में अधिकतर मरीजों को टाइफाइड बुखार से ग्रस्त पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 Oct 2024 10:25 PM
share Share

एसडीएम नगीना मांगेराम से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर गांव समसपुर सद्दो व समसपुर नसीब में पिछले एक महीने से अधिक समय से बुखार की बीमारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। दोनों ग्रामों के हर परिवार से कोई न कोई बिमार हो रहा है। ऐसे हालात में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव चौहान जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह डबास,सोनू विरक व अजय सैनी,के नेतृत्व में यूनियन कार्यकर्ताओं ने नगीना एसडीएम मांगेराम से वार्ता कर दोनों ग्रामों का हाल बताया व चिकित्सा कर्मियों की टीम गठित करने पर जोर दिया।एसडीएम मांगेराम चौहान ने मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत दो टीमें गठित कर जिसमे एक टीम समसपुर सद्दो डा.नवेद इकबाल स्टाफ नर्स अर्चना सिंह,मनीष कुमार व दूसरी टीम ने समसपुर नसीब पहुंचकर जिसमें डॉ. एसआरएम जैदी,जगवीर सिंह,रमनजीत कौर शक्ति सिंह,की टीम ने वहां जाकर जांच की,जांच में अधिकतर मरीजों को टाइफाइड बुखार से ग्रस्त पाया गया। उन्होंने भाकियू टिकैत के नेता सोनू विरक से बात कर बताया कि बीमारी प्रदूषित पानी के द्वारा हो सकती है।डॉ.जैदी ने बताया कि लोगों को जागरूक कर रहे है कि वह पानी को उबाल कर पिये व क्लोरिन की गोली पानी में डाल कर पानी को शुद्ध करके पिये,आगे उन्होंने कहा कि इस रोग से संबंधित सभी दवाइयां ग्राम हरगनपुर स्थित पीएचसी सेंटर पर उपलब्ध करवा दी जाएगी, और लगातार डॉक्टर्स की देखरेख में उपचार जारी रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें